Saturday , September 21 2024

जेएसडब्ल्यू नियो एनर्जी को सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया से 500 मेगावाट की सौर परियोजना का मिला ठेका..

जेएसडब्ल्यू नियो एनर्जी को सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया से 500 मेगावाट की सौर परियोजना का मिला ठेका..

नई दिल्ली, 22 जुलाई । जेएसडब्ल्यू एनर्जी की अनुषंगी कंपनी जेएसडब्ल्यू नियो एनर्जी को भारतीय सौर ऊर्जा निगम (एसईसीआई) से 500 मेगावाट अंतर-राज्यीय पारेषण प्रणाली (आईएसटीएस) से जुड़ी सौर परियोजना और 250 मेगावाट/500 मेगावाट घंटा ऊर्जा भंडारण प्रणाली विकसित करने का ठेका मिला है।

कंपनी ने एक बयान में कहा, जेएसडब्ल्यू नियो को एसईसीआई से 500 मेगावाट आईएसटीएस से जुड़ी सौर ऊर्जा परियोजना के साथ-साथ 250 मेगावाट/500 मेगावाट ऊर्जा भंडारण प्रणाली स्थापित करने का ठेका मिला है।

उसने एक अलग बयान में कहा कि जेएसडब्ल्यू नियो को कर्नाटक अक्षय ऊर्जा विकास लिमिटेड (केआरईडीएल) से कर्नाटक के पावागड़ा सोलर पार्क में 300 मेगावाट की सौर परियोजना स्थापित करने का भी ठेका मिला है।

बयान में कहा गया कि कंपनी को वित्त वर्ष 2024-25 तक उसकी स्थापित उत्पादन क्षमता 10 गीगावाट होने की उममीद है। वर्तमान में यह 7.5 गीगावाट है।

सियासी मियार की रीपोर्ट