छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेता की हत्या..

सारंगढ़\। छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में एक कांग्रेस नेता की हत्या धारदार हथियार से की गई। सूचना प्राप्त होने के बाद फॉरेंसिक टीम मौके के लिए रवाना हो गई है। घटना जिले के सिंगापुर गांव का है। बुधवार को सड़क किनारे कांग्रेस नेता हरिनाथ पटेल का शव खून से लथपथ पड़ा हुआ मिला। सूचना प्राप्त होने के बाद घटनास्थल पर पहुंची बरमकेला पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और मामले की जांच की जा रही है। कांग्रेस नेता हरिनाथ पटेल की हत्या को लेकर तरह तरह के कयास लगाए जा रहे है और जल्द ही इस हत्या के करणों का खुलासा होने का अनुमान है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal