अमेरिका ने जाम्बिया और कनाडा ने न्यूजीलैंड को हराया..
नीस (फ्रांस)। मैलोरी स्वानसन ने पहले हाफ में 70 सेकंड के अंतराल में दो गोल किए जिससे अमेरिका ने जाम्बिया को 3-0 से हराकर ओलंपिक खेलों की महिला फुटबॉल प्रतियोगिता में रिकॉर्ड पांचवा स्वर्ण पदक जीतने के अपने अभियान की शानदार शुरुआत की।
स्वानसन ने खेल के 24वें और 25वें मिनट में गोल दागे। उनके अलावा ट्रिनिटी रोडमैन ने भी अमेरिका के लिए गोल किया। अमेरिका का अगला मुकाबला रविवार को मार्सिले में जर्मनी से होगा।
एक अन्य मैच में एवलिन विएन्स ने 79वें मिनट में गोल करके मौजूदा ओलंपिक चैंपियन कनाडा को न्यूजीलैंड पर 2-1 से जीत दिलाई। यह मैच अभ्यास के दौरान ड्रोन से निगरानी करने के आरोपों के कारण विवादों में पड़ गया था।
मैकेंज़ी बैरी ने 13वें मिनट में गोल करके न्यूजीलैंड को शुरुआती बढ़त दिलाई, लेकिन क्लो लैकासे ने पहले हाफ के इंजरी टाइम में कनाडा को बराबरी दिला दी थी।
विश्व चैंपियन स्पेन ने एक गोल से पिछड़ने के बाद वापसी करके जापान को 2-1 से हराया जबकि जर्मनी ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर शानदार शुरुआत की।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal