अरुणाचल प्रदेश विधानसभा में वित्त वर्ष 2025 का बजट ध्वनिमत से पारित..

ईटानगर, । अरुणाचल प्रदेश विधानसभा ने बृहस्पतिवार को वित्त वर्ष 2024-25 का राज्य बजट ध्वनिमत से पारित कर दिया।
उपमुख्यमंत्री चौना मेन ने बुधवार को 993.08 करोड़ रुपये के घाटे का बजट पेश किया था जिसमें बुनियादी ढांचे, शहरी विकास और ‘‘स्वस्थ मानव संसाधन’’ पर जो दिया गया।
बजट चर्चा में भाग लेते हुए मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने विकास के पथ पर आगे बढ़ने की अपनी सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई।
खांडू ने कहा, ‘‘हमें कौशल विकास पर अधिक ध्यान देना चाहिए, जिससे राज्य के युवा नौकरी चाहने वालों के बजाय नौकरी प्रदाता बन सकें।’’
उन्होंने कहा, ‘‘अगर हम अपने युवाओं को कौशल विकास प्रशिक्षण प्रदान कर सकें, तो उन्हें बाहर से कार्यबल लाने के बजाय कई विद्युत परियोजनाओं में लगाया जा सकता है।’’
विभिन्न जिलों में शिक्षकों की कमी का जिक्र करते हुए खांडू ने कहा कि उनकी सरकार ने पहले ही 600 पद स्वीकृत किए हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘भर्ती प्रक्रिया पूरी होने तक सरकार ने मुख्यमंत्री शिक्षा कोष के तहत अस्थायी आधार पर 200 शिक्षकों की नियुक्ति करने का निर्णय लिया है।’’
बजट पारित होने के बाद अध्यक्ष ने सदन को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal