अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस पर यादव ने किया वनकर्मियों का सम्मान…

भोपाल, 29 जुलाई । अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस के अवसर पर आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने वन और वन्य प्राणियों के संरक्षण में उत्कृष्ट कार्य के लिए वन कर्मियों और अधिकारियों को सम्मानित किया।
डॉ यादव इस अवसर पर स्थानीय कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उनके साथ वन मंत्री रामनिवास रावत भी उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कार्यक्रम में बाघ पर केंद्रित चित्र प्रदर्शनी का फीता काटकर शुभारंभ किया तथा प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। उन्होंने मंत्रोच्चार के बीच दीप प्रज्वलित कर राज्य स्तरीय कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
इसके साथ ही उन्होंने वन विभाग के तीन प्रकाशनों क्रमशः विलेज रीलोकेशन : सतपुड़ा मॉडल, पेंच टाइगर : बिहेवियर एंड एक्टिविटीज और कान्हा की कहानियां का विमोचन भी किया। उन्होंने वन और वन्य प्राणियों के संरक्षण में उत्कृष्ट कार्य के लिए वन कर्मियों और अधिकारियों को सम्मानित किया। मध्यप्रदेश को ‘टाइगर स्टेट’ का तमगा हासिल है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal