ओलंपिक टेनिस: जोकोविच ने नडाल को हराया, गॉफ भी जीती.

पेरिस, 30 जुलाई । शीर्ष वरीयता प्राप्त नोवाक जोकोविच ने ओलंपिक टेनिस के पुरुष एकल के दूसरे दौर में सोमवार को यहां लंबे समय के अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी राफेल नडाल को सीधे सेटों में 6-1, 6-4 से शिकस्त दी।
नडाल ने यहां रिकॉर्ड 14 बार रोलां गैरो की लाल बजरी पर फ्रेंच ओपन खिताब जीते हैं और इस दौरान उन्होंने कई बार जोकोविच को मात दी है।
नडाल और जोकोविच के मैच के लिए फिलिप चैटरियर कोर्ट पूरी तरह से दर्शकों से भरा था। ज्यादातर दर्शक नडाल के समर्थन में रा-फा, रा-फा के नारे लगा रहे थे। चोट से वापसी कर रहे नडाल हालांकि इसका फायदा उठाने में विफल रहे।
नडाल अब पुरुष युगल में कार्लोस अल्काराज के साथ अब भी पदक की दौड़ में बने हुए है।
अमेरिका की कोको गॉफ ने महिला एकल में अर्जेंटीना की मारिया लौरडेस कैरी को एकतरफा मुकाबले में 6-1, 6-1 से शिकस्त दी।
गॉफ महिला एकल के साथ महिला युगल और मिश्रित युगल मुकाबलों में भी चुनौती पेश कर रही है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal