ब्राजील की अमेजन नदी में नाव पलटने से तीन लोगों की मौत, नौ लापता…
साओ पाउलो, 31 जुलाई \। उत्तरी ब्राजील की अमेजन नदी में नाव पलटने से एक वर्षीय बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो गयी और 16 अन्य घायल हो गए, जबकि नौ लापता हैं।
पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उसने बताया कि 200 से अधिक यात्रियों को ले जा रही नाव ‘एम. मोंटेरो’ में सोमवार को अमेजनास राज्य में उरीनी नगरपालिका के पास विस्फोट के बाद आग लग गयी।
पुलिस प्रवक्ता और नौसेना के एक बयान के अनुसार, हादसे में कम से कम 183 लोग बच गये।
यह जहाज शनिवार को अमेजनास की राजधानी मनौस से कोलंबिया और पेरू की सीमा पर स्थित ब्राजील के शहर ताबटिंगा के लिए रवाना हुआ।
यह तीन दिन में अमेजनास में यात्री नाव में आग लगने की दूसरी घटना है। इससे पहले, शनिवार को नाव ‘कोमांडेंटे सूजा III’ आग लगने के बाद पलट गयी, जिससे चार लोगों की मौत हो गयी और पांच लापता हो गये।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal