बारिश से राज्य राजमार्ग पर आवागमन बंद..

विदिशा, 03 अगस्त । मध्यप्रदेश के विदिशा जिले से गुजरने वाले अशोकनगर राज्य राजमार्ग सड़क मार्ग के एक हिस्से में नदी का पानी पुल से दो फीट ऊपर बहने के कारण राजमार्ग पर आवागमन बंद हो गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार ग्राम कागपुर में बाहय नदी पुल से दो फीट ऊपर बहने के कारण वहां आज सुबह से आवागमन प्रतिबंधित कर दिया गया है।
उधर बेतवा नदी पर बने गंज बासौदा तहसील का पुल और बर्रीघाट पुल डूब जाने के फलस्वरूप वहां भी आवागमन प्रतिबंधित किया गया है। सड़क मार्ग के दोनों पुलों के दोनों तरफ बैरिकेड लगाकर और कोटवारों को तैनात कर परिवहन रुकवाया गया है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal