ठाणे के कलवा इलाके में तीन व्यक्ति गिरफ्तार, देसी पिस्तौल और चार गोलियां बरामद..

ठाणे, महाराष्ट्र में ठाणे जिले के कलवा इलाके में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है और उनके पास से एक देसी पिस्तौल और चार गोलियां बरामद की गई हैं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ठाणे पुलिस की अपराध शाखा ने बुधवार को यह कार्रवाई की।
कलवा थाने के इन अधिकारी ने बताया, ”हमें एक गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ आदतन अपराधी रेतीबंदर कलवा में स्थित एक होटल के पास आ रहे हैं। उसके बाद एक टीम ने 31 जुलाई की शाम को जाल बिछाकर तीनोंं को वहां पहुंचते ही गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके पास से एक देसी पिस्तौल और चार कारतूस बरामद किए हैं।”
उन्होंने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ शस्त्र अधिनियम और महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है। तीनों की पहचान अहमदनगर जिले के शिरडी के अरविंद सोनावणे (24) एवं आशीष गायकवाड़ (22) और नासिक के हासिम हारुन खान (23) के रूप में हुई है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal