फैक्ट्री की दीवार ढहने से तीन मजदूरों की मौत, आठ घायल/..
जयपुर, 05 अगस्त राजस्थान में जोधपुर जिले के बोरानाडा क्षेत्र में सोमवार को एक फैक्ट्री की दीवार ढहने से तीन मजदूरों की मौत हो गई तथा आठ अन्य मजदूर घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में कल शाम से ही हो रही तेज बारिश के कारण बोरानाडा स्थित न्यू महालक्ष्मी फैक्ट्री में पानी भर गया था। आज तड़के करीब चार बजे फैक्ट्री की दीवार ढहकर वहां टीन शेड पर गिर गई। मृतकों में दो महिलाएं एवं एक पुरुष शामिल हैं।
घटना की सूचना मिलते ही नागर निगम की आपदा राहत टीम ने मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। तथा मलबे में दबे मजदूरों को बाहर निकाला। सभी घायलों को जोधपुर के एमडीएम अस्पताल में भर्ती कराया ग
। घायलों में दो से तीन लोगों की हालत गंभीर बताई गई है। मृतकों की पहचान प्रतापगढ़ जिले के निवासी नंदू मीणा (45) , सुनीता (32) और मंजू (35) के रूप में हुई है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal