फ्लोरिडा की ओर बढ़ते उष्णकटिबंधीय तूफान डेब्बी ने प्रचंड रूप धारण किया..

टैंपा (अमेरिका), 05 अगस्त । फ्लोरिडा के समीप पहुंचते ही उष्णकटिबंधीय तूफान ‘डेब्बी’ ने श्रेणी-1 के तूफान में बदलते हुए प्रचंड रूप धारण कर लिया है।
मियामी में राष्ट्रीय तूफान केंद्र के मौसम विज्ञानियों ने रविवार शाम को कहा कि इस तूफान के कारण 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही हैं। तूफान टैंपा से लगभग 100 मील पश्चिम दक्षिण-पश्चिम में स्थित था और यह 19 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से उत्तर की ओर बढ़ रहा है।
डेब्बी इस साल का चौथा अटलांटिक तूफान है। इससे पहले जून में उष्णकटिबंधीय तूफान अल्बर्टो, तूफान बेरिल और उष्णकटिबंधीय तूफान क्रिस आए थे।
पूर्वानुमानकर्ताओं ने डेब्बी तूफान से भारी बारिश के कारण फ्लोरिडा, साउथ कैरोलाइना और जॉर्जिया में भयावह बाढ़ की चेतावनी दी है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal