Friday , September 20 2024

नौकायन में नेत्रा 21वें स्थान के साथ फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में असफल रहीं..

नौकायन में नेत्रा 21वें स्थान के साथ फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में असफल रहीं..

पेरिस, 06 अगस्‍त। भारत की महिला नौकायन खिलाड़ी नेत्रा कुमानन सोमवार को यहां पेरिस ओलंपिक में व्यक्तिगत डिंगी स्पर्धा में नौवीं क्वालीफाइंग रेस के बाद 21वें स्थान पर रहने के बाद पदक दौर से बाहर हो गयी।

क्वालीफाइंग चरण में 10 रेस होती हैं जिसके बाद पदक रेस की सूची तय की जाती है लेकिन 10वीं रेस खराब मौसम के कारण रद्द कर दी गई। सभी क्वालीफाइंग रेस के बाद समय के मामले में केवल शीर्ष 10 ही पदक दौर में पहुंचते हैं।

नेत्रा आठवीं क्वालीफाइंग रेस के बाद 24वें स्थान पर थी। उसने अपने पिछले कुछ दिनों के खराब प्रदर्शन में सुधार करते हुए नौवीं क्वालीफाइंग रेस में 43 प्रतिभागियों में से 10वें स्थान हासिल किया। इस प्रदर्शन से वह समग्र तालिका में केवल तीन स्थान की सुधार के साथ 21वें स्थान पर पहुंचने में सफल रही।

अपना दूसरा ओलंपिक खेल रही 26 साल की नेत्रा का पेरिस में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पहली क्वालीफाइंग रेस में था जिसमें वह छठे स्थान पर रहीं थी। उनका सबसे खराब प्रदर्शन आठवीं रेस में था जहां वह निराशाजनक 31वें स्थान पर रहीं।

सियासी मियार की रीपोर्ट