राई का बाग पैलेस जंक्शन स्टेशन का नाम अब होगा राईका बाग पैलेस जंक्शन..

जयपुर, 06 अगस्त । रेलवे ने जोधपुर मण्डल स्थित राई का बाग पैलेस जंक्शन का नाम परिवर्तित कर राईका बाग पैलेस जंक्शन करने का निर्णय लिया है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने स्थानीय लोगों के अनुरोध पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को इस संबंध में पत्र लिखकर निवेदन किया था।
इस पर श्री वैष्णव के निर्देश पर रेलवे प्रशासन द्वारा जिला प्रशासन के परामर्श तथा पुराने रिकॉर्ड जांच करवाने पर वर्तनी मे त्रुटि पायी गई। त्रुटिवश स्टेशन का नाम राई का बाग पैलेस जंक्शन हो गया था, जिसे संशोधन कर अब स्टेशन का नाम राईका बाग पैलेस जंक्शन करने का निर्णय लिया गया है। उल्लेखनीय है कि इस त्रुटि पर राईका समाज ने विरोध भी जताया था।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal