अज्ञात वाहन के कुचलने से बाइक सवार पांच लोगों की मौत…

चित्तौड़गढ़, 07 अगस्त। राजस्थान में चित्तौड़गढ़ जिले के निम्बाहेड़ा सदर थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मोटरसाइकिल पर सवार पांच लोगों की मौत हो गयी तथा एक बालिका घायल हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि गत रात्रि राष्ट्रीय राजमार्ग पर भावलियां ग्राम के समीप हादसा होने की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची, जहां सड़क पर एक महिला, दो पुरुष एवं दो बच्चों के शव पड़े मिले जबकि पास ही एक पांच वर्षीय बालिका बेहोशी की हालत में मिली। सभी को निम्बाहेड़ा अस्पताल लाया गया।
मृतकों में एक की पहचान जिले के भदेसर थानांतर्गत पीपलवास निवासी जीवन हरिजन के रुप में हुई, जबकि दूसरे पुरुष की पहचान सुरेश हरिजन शम्भुपुरा थानांतर्गत केसरपुरा निवासी के रूप में हुई। महिला सुरेश की पत्नी एवं तीनों बच्चे भी उन्हीं के बताये जा रहे हैं।
पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है। घटनास्थल के समीप स्थित एक फैक्ट्री से घर जा रहे मजदूरों ने यह हादसा होते देखा जिनके अनुसार अज्ञात वाहन कंटेनर था जो निम्बाहेड़ा की ओर जा रहा था, जबकि बाइक सवार भी निम्बाहेड़ा की ओर ही जा रहे थे।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal