खुशी कक्कड़ और काजल त्रिपाठी का बोलबम गीत ‘घुमेला बउरहवा’ रिलीज..

मुंबई,। गायिका खुशी कक्कड़ और अभिनेत्री काजल त्रिपाठी का बोलबम गीत ‘घुमेला बउरहवा’ रिलीज हो गया है।
सावन के पूरे महीने शिव भक्ति का माहौल बना रहता है। भोलेबाबा की भक्ति में लोग रमे हुए हैं। ऐसे में शिव भक्तों के लिए बोलबम गीत ‘घुमेला बउरहवा’ को गायिका खुशी कक्कड़ और अभिनेत्री काजल त्रिपाठी एक साथ लेकर आई हैं। इस गाने को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है।
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत बोलबम गीत ‘घुमेला बउरहवा’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं।इस गाने को रवि यादव ने लिखा है, जबकि संगीतकार विक्की वॉक्स हैं। वीडियो डायरेक्टर आशीष सत्यार्थी, कोरियोग्राफर अनुज मौर्या, डीओपी संतोष यादव, नवीन, एडिटर प्रवीण यादव हैं। डीआई रोहित सिंह, प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal