वक्फ बोर्ड संशोधन बिल से बोर्ड में महिलाओं को मिलेगा उचित प्रतिनिधित्व : स्मृति ईरानी

नई दिल्ली, । बीजेपी की वरिष्ठ नेता स्मृति ईरानी ने वक्फ बोर्ड बिल के लोकसभा में पेश होने पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,“ इस बिल से मुस्लिमों महिलाओं को बहुत उम्मीद है। पहले मुस्लिम महिलाओं को वक्फ बोर्ड में उचित प्रतिनिधित्व नहीं मिल पाता था, लेकिन अब इस बिल के जरिए मुस्लिम महिलाओं के लिए प्रतिनिधित्व का मार्ग प्रशस्त किया गया है, जो हर्ष की बात है।
इसके लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करना चाहती हूं।” उन्होंने कहा,“केंद्र सरकार ने इस कदम से बोर्ड को प्रशासनिक अमलीजामा पहनाने का प्रयास किया है, इसके लिए प्रधानमंत्री की सराहना की जानी चाहिए। कई बार मुस्लिम परिवार में बच्चों और महिलाओ की संपत्ति को उनकी इजाजत के बगैर बेच दिया जाता था, लेकिन अब इस बिल के जरिए मामले में सख्त रुख अपनाने का प्रयास किया गया है, ताकि इस तरह की प्रवृत्ति पर रोक लगाई जाए।” बता दें कि वक्फ बोर्ड अधिनियम 1955 की धारा 40 को हटाने का प्रस्ताव रखा गया है। विधेयक में एक केंद्रीय पोर्टल और डेटाबेस के जरिए वक्फ संपत्तियों के पंजीकरण का प्रस्ताव है। नए अधिनियम के लागू होने के छह महीने के भीतर केंद्रीय पोर्टल पर संपत्तियों का विवरण दर्ज करना होगा।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal