बिहार में एक ही परिवार के तीन लोगों की गला रेतकर हत्या, एक घायल..

बेगूसराय,। बिहार में बेगूसराय जिले के बछवाड़ा थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक ही परिवार के तीन लोगों की गला रेतकर हत्या कर दी तथा एक अन्य को घायल कर दिया। पुलिस सूत्रों ने शनिवार को यहां बताया कि चिरंजीवीपुर गांव के वार्ड नंबर-12 ठठ्ठा रसीदपुर में अपराधियों ने शुक्रवार की देर रात संजीवन महतो (40), उसकी पत्नी संजीता देवी और बेटी सपना कुमारी (10) की गला रेतकर हत्या कर दी तथा पुत्र अंकुश कुमार को घायल कर दिया। सूत्रों ने बताया कि घटना के कारणों का तत्काल पता नहीं चल सका है। घायल अंकुश को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal