Friday , September 20 2024

सिर्फ बजट ही नहीं, फैमिली के साथ रोड ट्रिप के दौरान कंफर्ट और सेफ्टी का भी रखें पूरा ध्यान…

सिर्फ बजट ही नहीं, फैमिली के साथ रोड ट्रिप के दौरान कंफर्ट और सेफ्टी का भी रखें पूरा ध्यान…

वेकेशन के मायने हर किसी के लिए अलग- अलग होते हैं। जहां कुछ लोग छुट्टी को जमकर एन्जॉय करना चाहते हैं, तो वहीं कुछ लोग फुल टू रिलैक्स होने की सोचते हैं। खैर ये प्राथमिकताएं काफी हद तक कंपनी पर भी डिपेंड करती हैं। मतलब आप किसके साथ वेकेशन पर जा रहे हैं। अकेले जहां आप एडवेंचर करने के लिए बिल्कुल फ्री होते हैं, तो वहीं फैमिली के साथ कंफर्ट को प्रियोरिटी पर देनी पड़ती है। फैमिली के साथ रोड ट्रिप ज्यादा बेस्ट होते हैं। जिसमें आप अपनी मर्जी से ब्रेक लेते हुए और मौज-मस्ती करते हुए डेस्टिनेशन पर पहुंच सकते हैं।

रोड ट्रिप के लिए सबसे जरूरी चीज जो चाहिए, वो है कंफर्टेबल गाड़ी। अगर आपके पास गाड़ी है, तो ठीक वरना आजकल रेंट पर भी गाड़ियां ले सकते हैं।

फैमिली के साथ रोड ट्रिप में इन बातों का रखें खास ध्यान
कंफर्टेबल जर्नी

फैमिली के साथ रोड ट्रिप पर जाने की सोच रहे हैं, तो बहुत भागदौड़ वाली प्लानिंग न करें। सफर दो दिन का हो या पांच दिन का, कहां जाना है, कहां रूकना है ये दो चीजें सबसे पहले फिक्स कर लें। डेस्टिनेशन की हर एक चीज को कवर करने की न सोचें, क्योंकि सबसे ज्यादा दिक्कत इसी के चलते होती है।
सुरक्षा की गारंटी

यात्रा के दौरान फैमिली की सेफ्टी सबसे पहली प्रियोरिटी होनी चाहिए। आप जिस भी गाड़ी से जा रहे हैं, उसकी सारी चीजें जांच लें जिससे सफर के दौरान कोई झंझट न हो। खासतौर से अगर आप रेंट पर गाड़ी ले रहे हैं, वैसे तो ऐसी गाड़ियों में खराब होने के चांसेज कम ही रहते हैं, लेकिन फिर भी क्रॉसचेक कर लें।

बजट ट्रिप

फैमिली ट्रिप की प्लानिंग बजट के हिसाब से करें। उसी के हिसाब से डेस्टिनेशन चुनें, कितने दिन स्टे करना है, कहां रूकना है, अपनी गाड़ी ले जाने में फायदा है या रेंट की गाड़ी लें, ये सारी चीजें डिसाइड करें। परिवार के साथ बेफ्रिक होकर ट्रिप पर जाने की आदत कई बार बुरा डिसीजन साबित हो सकती है।

इन सभी चीजों का ध्यान रखकर बना सकते हैं यात्रा को यादगार।

सियासी मियार की रीपोर्ट