ओलंपिक महिला रजत पदक विजेता वेकिच सिनसिनाटी में एशलिन से हारी..

मेसन (ओहियो), 15 अगस्त। ओलंपिक में रजत पदक जीतने के बाद अपने पहले ही मैच में डोना वेकिच को मंगलवार को यहां सिनसिनाटी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला एकल के पहले दौर में एशलिन क्रूगर के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।
एशलिन ने तीन सेट तक चले कड़े मुकाबले में पहला सेट गंवाने के बाद जोरदार वापसी करते हुए 5-7, 7-6, 6-2 से जीत दर्ज की। एशलिन ने क्वालीफाइंग में नाओमी ओसाका जैसी खिलाड़ी को हराकर मुख्य ड्रॉ में जगह बनाई और फिर पहले ही दौर में क्रोएशिया की 16वीं वरीय वेकिच को हराया। वेकिच पेरिस ओलंपिक में महिला एकल के स्वर्ण पदक के मुकाबले में झेंग किनवेन के खिलाफ हार गईं थी।
पुरुष वर्ग में ब्रेंडन नाकाशिमा ने 11वें वरीय टेलर फ्रिट्ज को 6-4, 4-6, 7-6 से हराकर उलटफेर किया जबकि 12वें वरीय बेन शेल्टन ने दो अमेरिकी खिलाड़ियों के बीच हुए मुकाबले में रिली ओपेल्का को 7-6, 7-6 से शिकस्त दी। पेरिस खेलों के कांस्य पदक विजेता इटली के 14वें वरीय लोरेंजो मुसेटी ने चिली के निकोलस जैरी को 4-6, 7-6, 7-6 से हराया।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal