रूस-यूक्रेन से शांति वार्ता का आग्रह करने की योजना बना रहे ट्रम्प…

वाशिंगटन, 22 अगस्त। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति एवं रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप यूक्रेन-रूस के बीच संघर्ष को ख़त्म करने के लिये दोनों देशों की सरकार से शांति वार्ता का आग्रह करने की योजना बना रहे हैं।
अमेरिकी हाउस कमेटी के सदस्य माइकल वाल्ट्ज ने शिकागो में डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन में रूस की सरकारी समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती को यह जानकारी दी।
कीव इंडिपेंडेंट ने राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की के करीबी सूत्र के हवाले से बुधवार को रिपोर्ट दी कि यूक्रेनी अधिकारी रूस के साथ संभावित शांति वार्ता के लिए इस शरद ऋतु में तैयारी करेंगे।
उल्लेखनीय है कि रूस 24 फरवरी 2022 से यूक्रेन में एक विशेष सैन्य अभियान चला रहा है।
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि अभियान का उद्देश्य ‘आठ वर्षों तक कीव शासन द्वारा नरसंहार के शिकार लोगों की रक्षा करना है।’ राष्ट्रपति के अनुसार, ऑपरेशन का अंतिम लक्ष्य डोनबास को आज़ाद कराना और ऐसी स्थितियाँ बनाना है जो रूस की सुरक्षा की गारंटी देती हैं।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal