जीएसटी एनालिटिक्स हैकथॉन का आयोजन कर रहा है जीएसटीएन…

नई दिल्ली, 24 अगस्त । माल एवं सेवा कर नेटवर्क (जीएसटीएन) पूर्वानुमान आधारित विश्लेषण के जरिये कर अनुपालन में नवोन्मेषण को बढ़ावा देने के लिए ‘जीएसटी एनालिटिक्स हैकथॉन’ का आयोजन कर रहा है।
वित्त मंत्रालय के बयान के अनुसार, इसमें भारतीय छात्रों, शोधकर्ताओं, स्टार्टअप और कंपनियों के पेशेवरों को जीएसटी विश्लेषण ढांचे का पूर्वानुमान मॉडल विकसित करने के लिए आमंत्रित किया गया है।
कुल पुरस्कार राशि 50 लाख रुपये है, जिसमें प्रथम पुरस्कार 25 लाख रुपये, द्वितीय पुरस्कार 12 लाख रुपये, तृतीय पुरस्कार सात लाख रुपये और एक लाख रुपये का सांत्वना पुरस्कार शामिल है।
इसके अतिरिक्त, सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली महिला टीम को पांच लाख रुपये का विशेष पुरस्कार दिया जाएगा।
पंजीकरण शुरू होने से लेकर विकसित प्रोटोटाइप प्रस्तुत करने की अंतिम तारीख तक यह हैकथॉन 45 दिन तक चलेगा।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal