Friday , September 20 2024

अमेरिका 12.5 करोड़ डॉलर की नयी सैन्य सहायता यूक्रेन को भेज रहा : अधिकारी…

अमेरिका 12.5 करोड़ डॉलर की नयी सैन्य सहायता यूक्रेन को भेज रहा : अधिकारी…

वाशिंगटन, 24 अगस्त । राष्ट्रपति जो बाइडन का प्रशासन यूक्रेन को लगभग 12.5 करोड़ अमेरिकी डालर की नयी सैन्य सहायता भेजेगा। अमेरिकी अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

अमेरिकी अधिकारियों ने बताया कि सहायता के नवीनतम पैकेज में वायु रक्षा मिसाइलें, हाई मोबिलिटी आर्टिलरी रॉकेट सिस्टम (एचआईएमआरएस), जैवलिन और बख्तरबंद रोधी मिसाइल, काउंटर-ड्रोन और काउंटर-इलेक्ट्रॉनिक युद्ध प्रणालियों और उपकरणों, 155 मिमी और 105 मिमी तोपों के गोला-बारूद, वाहन और अन्य उपकरण शामिल हैं।

अधिकारियों ने पहचान गुप्त रखते हुए बताया कि नवीनतम सैन्य सहायता की औपचारिक घोषणा यूक्रेन के स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर यानी शुक्रवार को हो सकती है।

उन्होंने बताया कि ये हथियार राष्ट्रपति के अधिकार क्षेत्र के तहत उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जिसका अर्थ है कि इन्हें पेंटागन के शस्त्रागारों से दिया जाएगा और इन्हें अधिक तेजी से वितरित किया जा सकता है।

सियासी मियार की रीपोर्ट