राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर ब्लैक स्पॉट के सुधारीकरण के लिए करीब एक अरब रुपए स्वीकृत…

उदयपुर, 24 अगस्त । राजस्थान में उदयपुर-पिंडवाडा राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर संभावित दुर्घटना क्षेत्रों (ब्लैक स्पॉट) के सुधारीकरण के लिए करीब एक अरब रुपए स्वीकृत किए गए है।
उदयपुर के सांसद डॉ. मन्नालाल रावत की मांग पर केंद्रीय सड़क एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इस मार्ग पर दुर्घटना संभावित क्षेत्रों (ब्लैक स्पॉट) के सुधारीकरण एवं निवारण के लिए यह राशि स्वीकृत की हैं।
उल्लेखनीय है कि सांसद श्री रावत ने लोकसभा में शपथ लेने से तीन दिन पूर्व 20 जून को श्री गडकरी को इस संबंध में एक पत्र सौंपा था। जिसमें बताया गया था कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 27 एवं राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 48 में कुछ स्थान दुर्घटना की दृष्टि से ब्लैक स्पॉट बन चुके हैं जिनका तत्काल समाधान, निराकरण एवं सुधारीकरण आवश्यक है। श्री रावत ने अपने पत्र में इन ब्लैक स्पॉटों का विवरण भी दिया था। जिनमें राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर गोगुंदा गांव के निकट, जामुडिया की नाल, जगालिया मोड (गोगुंदा) एवं पिका / बेकरिया मार्ग शामिल हैं। इन सभी दुर्घटना संभावित मार्ग को व्यापक जनहित, जन एवं यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर तत्काल सुधारने की मांग की गई थी।
इस पर केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय ने शुक्रवार को उदयपुर-पिंडवाडा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 27 पर सड़क सुधार के लिए कुल 99 करोड़ 49 लाख 93 हजार 510 रुपए की राशि स्वीकृत की है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal