Sunday , November 23 2025

राजस्थान: सड़क हादसे में ट्रक चालक व खलासी की मौत…

राजस्थान: सड़क हादसे में ट्रक चालक व खलासी की मौत…

जयपुर, 26 अगस्त । जयपुर के पास जयपुर-अजमेर राजमार्ग पर सोमवार को सुबह एक सड़क हादसे में ट्रक चालक व खलासी की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

इसके अनुसार हादसा बगरू के पास हुआ, जहां एक टैंकर ने ट्रक को टक्कर मार दी। इससे ट्रक के केबिन में आग लग गई। पुलिस ने बताया कि केबिन में चालक और क्लीनर मौजूद थे, जो आग में फंस गए और उनकी मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि इस दुर्घटना में टैंकर चालक घायल हो गया। मृतकों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।

सियासी मियार की रीपोर्ट