शिलांग लाजोंग को हराकर नॉर्थईस्ट यूनाईटेड डूरंड कप के फाइनल में..

शिलांग, 27 अगस्त । इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) टीम नॉर्थईस्ट यूनाईटेड एफसी ने सोमवार को यहां स्थानीय दावेदार शिलांग लाजोंग एफसी को 3-0 से हराकर डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई।
नॉर्थईस्ट यूनाईटेड की ओर से थोई सिंह (13वें मिनट) और मोरक्को के स्ट्राइकर अलाइडिन अजरेई (33वें मिनट) ने पहले हाफ में गोल दागे जबकि पार्थिब गोगोई (90 प्लस तीन मिनट) ने दूसरे हाफ में गोल किया। नॉर्थईस्ट यूनाईटेड ने पहली बार डूरंड कप के फाइनल में प्रवेश किया है। मुकाबले के लिए स्टेडियम में 15 हजार से अधिक दर्शक मौजूद थे।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal