भजनलाल शर्मा ने इस्कॉन मन्दिर में किए दर्शन..

जयपुर, 27 अगस्त । राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जन्माष्टमी पर्व पर सोमवार रात यहां इस्कॉन मन्दिर में सपरिवार दर्शन किए और कृष्ण जन्मोत्सव में हिस्सा लिया।
श्री शर्मा मानसरोवर स्थित इस मन्दिर में श्री श्री गिरिधारी दाऊजी सहित श्री श्री राधा मदनमोहन एवं श्री श्री गौर निताई की पूजा-अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की।
मुख्यमंत्री ने इस दौरान मन्दिर में हो रहे कीर्तन में हिस्सा लिया एवं श्रद्धालुओं से मिले। इससे पहले मुख्यमंत्री के मन्दिर पहुंचने पर मन्दिर अध्यक्ष पंचरत्न दास ने दुपट्टा एवं पगड़ी पहनाकर उनका स्वागत किया।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal