यूएस ओपन : ओसाका ने ओस्टापेंको को हराया, अल्काराज भी जीते…

न्यूयॉर्क, 28 अगस्त। एक साल पहले मातृत्व अवकाश के दौरान नाओमी ओसाका अमेरिकी ओपन के दौरान यहां नजर आई थीं जब उन्होंने महान तैराक माइकल फेल्प्स के साथ मानसिक स्वास्थ्य के विषय पर चर्चा में भाग लिया था और उस समय उन्हें पता नहीं था कि फिर कोर्ट पर कब उतरेंगी।
एक साल बाद ओसाका ने लुईस आर्मस्ट्रांग स्टेडियम पर 10वीं रैंकिंग वाली येलेना ओस्टापेंको को 6.3, 6.2 से हराकर अमेरिकी ओपन के अगले दौर में प्रवेश कर लिया। चार साल में पहली बार उन्होंने शीर्ष दस में शामिल किसी खिलाड़ी को हराया है। अब उनका सामना 2023 फ्रेंच ओपन उपविजेता कैरोलिना मुचोवा से होगा जिसने अमेरिका की कैटी वोलिनेट्स को 6.3, 7.5 से हराया।
महिला वर्ग में दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी इगा स्वियातेक ने कैमिला राखिमोवा को 6.4, 7.6 से हराया। वहीं अमेरिका की 11वीं वरीयता प्राप्त डेनियेले कोलिंस को हमवतन कैरोलिन डोलेहाइड ने 1.6, 7.5, 6.4 से मात दी। वहीं 2020 आस्ट्रेलियाई ओपन चैम्पियन सोफिया केनिन ने 2021 अमेरिकी ओपन विजेता एम्मा राडूकानू को 6.1, 3.6, 6.4 से हराया।
पुरूष वर्ग में चार बार के ग्रैंडस्लैम विजेता स्पेन के कार्लोस अल्काराज ने आर्थर एशे स्टेडियम पर क्वालीफायर लि तू को 6.2, 4.6, 6.3, 6.1 से मात दी। वहीं मार्च में दो डोप टेस्ट में नाकाम के मामले में ‘क्लीन चिट’ मिलने के बाद दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी यानिक सिनेर ने मैकी मैकडोनाल्ड को 2.6, 6.2, 6.1, 6.2 से मात दी। डैन इवांस ने कारेन खाचानोव को 6.7, 7.6, 7.6, 4.6, 6.4 से हराया।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal