पाकिस्तान में सुरक्षा बलों की कार्रवाई में 25 आतंकवादी मारे गए, 11 घायल, चार सैनिकों की मौत..

पेशावर, 29 अगस्त । पाकिस्तान के कबायली जिले खैबर पख्तूनख्वा में सुरक्षा बलों की कार्रवाई में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) और उसके दो सहयोगी समूहों के खिलाफ चलाए गए अभियान में एक शीर्ष आतंकवादी कमांडर समेत 25 आतंकवादी मारे गए जबकि 11 अन्य घायल हो गए। पाकिस्तान की सेना ने मंगलवार को यह जानकारी दी। सुरक्षा बलों ने यह अभियान खिलाफ खुफिया सूचना के आधार पर चलाया गया था। इस अभियान में चार सैनिकों की भी मौत हो गई है।
पाकिस्तानी सेना की मीडिया शाखा (इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस) ने टीटीपी का जिक्र करते हुए एक बयान में कहा कि ये अभियान ‘पुख्ता खुफिया जानकारी’ के बाद चलाया गया था इससे ‘फितना अल खवारिज’ और उसके सहयोगियों को बड़ा झटका लगा। बयान में कहा गया है कि सुरक्षा बलों ने अब तक 25 आतंकवादियों को मार गिराया गया है जिनमें इसका सरगना अबुजार उर्फ सद्दाम शामिल है, जबकि 11 आतंकी घायल हुए हैं। इसमें कहा गया कि अभियान के दौरान चार सैनिकों की भी मौत हो गई।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal