फरहान अख्तर का नया गाना ‘रीच फॉर द स्टार्स’ रिलीज..

मुंबई, 31 अगस्त । अपनी गायन प्रतिभा से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने वाले फिल्म निर्माता एवं अभिनेता फरहान अख्तर ने गुरुवार को अपना नया गाना ‘रीच फॉर द स्टार्स’ रिलीज कर दिया है। फरहान की दमदार आवाज के साथ रॉक बैंड की शानदार ध्वनि के साथ ‘रीच फॉर द स्टार्स’आज रिलीज़ हुआ है।
फरहान ने इस गाने में न केवल अपनी आवाज दी है, बल्कि संगीत भी खुद से तैयार किया और ट्रैक को लिखा है। गाने का लिंक अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “# रीच फॉर द स्टार्स अभी उपलब्ध है!! बायो में दिए गए लिंक पर क्लिक करें।”
इस बीच फरहान इन दिनों एक फिल्म की शूटिंग के लिए लद्दाख में हैं।उन्होंने बुधवार को इंस्टाग्राम पर पहाड़ी क्षेत्र से एक सुंदर तस्वीर साझा की और लिखा, “लक्ष्य और भाग मिल्खा भाग के बाद एक बहुत ही विशेष फिल्म की शूटिंग के लिए लद्दाख में वापस। विवरण जल्द ही सामने आएगा।’ फरहान ने फिल्म का नाम नहीं बताया लेकिन प्रशंसकों ने यह अनुमान लगाया कि वह डॉन 3 या जिंदगी ना मिलेगी दोबारा 2 के लिए लद्दाख गये हैं।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal