ठाणे में महिला पर दोस्त से 8.17 लाख रुपये ठगने का मामला दर्ज..

ठाणे, 07 सितंबर। महाराष्ट्र के ठाणे शहर की 38 वर्षीय महिला के खिलाफ अपने दोस्त से 8.17 लाख रुपये ठगने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने बुधवार को डोंबिवली के विष्णुनगर थाने में आरोपी सोनिया सुरेश नायर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी) और अन्य संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया।
उन्होंने बताया कि नायर ने कथित तौर पर अपने दोस्त से संपर्क कर दावा किया कि उसके पिता (अब दिवंगत) के पास 88 लाख रुपये की जीवन बीमा पॉलिसी थी और यह रकम एक संयुक्त बैंक खाते में जमा है और खाते से लेन-देन नहीं होने के कारण यह बंद हो गया है।
अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने शिकायतकर्ता से कहा कि उसे पॉलिसी की राशि प्राप्त करने के लिए 8.17 लाख रुपये ‘एक्टिवेशन’ शुल्क देना होगा और आरोपी महिला ने इसके बदले में उसे भुगतान राशि में से एक हिस्सा देने का वादा किया।
उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने जुलाई 2023 से जनवरी 2024 के बीच ‘ऑनलाइन’ लेनदेन के जरिए आरोपी को 8.17 लाख रुपये का भुगतान किया। अधिकारी ने बताया कि मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है तथा जांच जारी है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal