आईएसएल: मुंबई सिटी एफसी ने ब्राजील के फॉरवर्ड मौरिसियो से अनुबंध किया..

मुंबई, 21 जनवरी । इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के मौजूदा चैंपियन मुंबई सिटी एफसी ने शुक्रवार को ब्राजील के फॉरवर्ड डिएगो मौरिसियो के साथ अनुबंध करने की घोषणा की।
यह 30 वर्षीय फॉरवर्ड छोटी अवधि के लिये 31 मई तक मुंबई सिटी एफसी की तरफ से खेलेगा।
मौरिसियो ने यहां जारी विज्ञप्ति में कहा, ‘‘जब आप मुंबई सिटी जैसे क्लब से जुड़ते हैं तो आपसे काफी उम्मीदें की जाती है। मैं चुनौती के लिये तैयार हूं और मैदान पर उतरकर अच्छा प्रदर्शन करने के लिये बेताब हूं।’’
वह इससे पहले 2020-21 में ओड़िशा एफसी की तरफ से आईएसएल में खेल चुके हैं। इसके बाद वह कतर की टीम अल शाहनिया से जुड़ गये थे।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal