बॉस म्यूजिक प्रोडक्शंस और नव सिद्धू के साथ काम करना खुशी की बात :हार्डी संधू…

मुंबई, 28 जनवरी। जानेमाने गायक गायक हार्डी संधू का कहना है कि बॉस म्यूजिक प्रोडक्शंस और नव सिद्धू के साथ काम करना उनके लिये खुशी की बात है। हार्डी संधू ने कहा, “बॉस म्यूजिक प्रोडक्शंस और नव सिद्धू के साथ काम करना बहुत खुशी की बात है। हम लंबे समय से बॉस म्यूजिक प्रोडक्शंस के संपर्क में हैं और उन्होंने कई परियोजनाओं में हमारी मदद की है। हर बार हमने उनके साथ काम किया है, यह एक खुशी की बात है। म्यूजिक प्रमोशन, म्यूजिक रिलीज, म्यूजिक कंसल्टेंसी, इंटरनेशनल डिस्ट्रीब्यूशन और इन्फ्लुएंसर मैनेजमेंट ऐसे सभी क्षेत्र हैं जहां बॉस म्यूजिक प्रोडक्शंस माहिर हैं। ”
गौरतलब है कि बॉस म्यूज़िक प्रोडक्शंस बहुत ही कम समय में उत्तर भारत में अग्रणी इंस्टाग्राम प्रमोशनल कंपनी बन गयी है। बॉस म्यूजिक प्रोडक्शंस अब हरियाणवी और भक्ति संगीत में प्रवेश कर रहा है।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal