Sunday , December 29 2024

यूपी विधानसभा चुनाव : चंद्रशेखर आजाद ने पुलिस अधिकारियों को हटाने की मांग की…

यूपी विधानसभा चुनाव : चंद्रशेखर आजाद ने पुलिस अधिकारियों को हटाने की मांग की…

गोरखपुर (यूपी) , 04 फरवरी । गोरखपुर विधानसभा सीट से आजाद समाज पार्टी (एएसपी) के उम्मीदवार चंद्रशेखर आजाद ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) विपिन टाडा को तत्काल हटाने की मांग की है।

भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) को भेजे पत्र में आजाद ने कहा कि एसएसपी विपिन टाडा भाजपा सांसद सत्यपाल सिंह मलिक के दामाद हैं और उनका भाजपा से व्यक्तिगत लगाव है, इस वजह से उनके निष्पक्ष बने रहने की उम्मीद नहीं की जा सकती है।

चंद्रशेखर ने सर्कल ऑफिसर गोरखनाथ, रत्नेश सिंह और इंस्पेक्टर गोरखनाथ मनोज सिंह दोनों को बीजेपी एजेंट बताते हुए हटाने की भी मांग की है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन अधिकारियों को गोरखपुर में चुनाव को प्रभावित करने के इरादे से तैनात किया था।

सियासी मियार की रिपोर्ट