आईओसी प्रमुख बाक ने दोहराया, पेंग शुआई से संपर्क बनाये रखेंगे…

बीजिंग, 09 फरवरी । अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) अध्यक्ष थॉमस बाक ने बुधवार को दोहराया कि आईओसी चीन की टेनिस खिलाड़ी पेंग शुआई से संपर्क बनाये रखेगी।
साथ ही उन्होंने गर्मियों में लुसाने में पेंग से मिलने की उम्मीद जतायी।
चीन के बाहर के कुछ ही लोगों ने पेंग से बात की है और बाक उनमें से एक हैं जो पेंग से शीतकालीन खेलों की स्पर्धाओं के दौरान मिले थे।
बाक ने कहा कि वह फिर से पेंग से लुसाने में आईओसी मुख्यालय में मिलने की उम्मीद लगाये हैं।
पेंग से मिलने के बाद बाक ने कहा कि था कि वह खेलों का आनंद ले रही थीं।
बाक ने कहा, ‘‘हम उनकी चिंता कर रहे हैं और हम इसी तरह उनकी देखभाल करना जारी रखेंगे। ’’
फ्रांस के ‘ल एक्विप’ खेल अखबार ने पेंग का साक्षात्कार लिया था जिसमें इस खिलाड़ी ने सभी चिंताओं को खारिज किया था।
हालांकि पेंग ने नवंबर में सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये चीन के पूर्व उप प्रधानमंत्री और सत्तारूढ़ चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के पोलितब्यूरो की स्थायी समिति के सदस्य झांग गाओली पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था लेकिन इस साक्षात्कार में इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने गोल मोल जवाब दिया था।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal