कर्नाटक हिजाब विवाद: पुलिस ने दक्षिण कन्नड़ और उडुपी जिलों में फ्लैग मार्च किया…
मंगलुरु, 12 फरवरी कर्नाटक में हिजाब विवाद के मद्देनजर पुलिस ने दक्षिण कन्नड़ और उडुपी जिलों में एहतियात के तौर पर फ्लैग मार्च किया।
पुलिस उपायुक्त हरिराम शंकर ने बताया कि शुक्रवार शाम दक्षिण कन्नड़ जिले के पुत्तुर और सूरतकल में फ्लैग मार्च किया गया। त्वरित कार्य बल (आरएएफ) की 97वीं बटालियन के 130 कर्मियों ने इसमें हिस्सा लिया।
शंकर ने कहा कि कानून व्यवस्था बिगड़ने पर यहां पनम्बुर में तैनात आरएएफ के कर्मी जनसुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कार्रवाई करेंगे। हिजाब विवाद के केंद्र उडुपी के कौप, कुंडापुर, करकला, पदुबिदरी, ब्रह्मवर, बैन्दूर और शिरवा में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया।
उडुपी जिले के पुलिस अधीक्षक एन विष्णुवर्धन ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था में लोगों का विश्वास कायम रखने के उद्देश्य से फ्लैग मार्च किया गया।
सियासी मियार की रिपोर्ट