रूसी सेना ने मारियुपोल में एक थिएटर पर हमला किया, सैंकड़ों लोग फंसे..

मारियुपोल (यूक्रेन), । यूक्रेन के अधिकारियों ने कहा कि रूसी सेना ने मारियुपोल शहर में एक थिएटर को ध्वस्त कर दिया है, जहां सैकड़ों लोगों ने शरण ले रखी थी।
अधिकारी वहां फंसे लोगों का पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं। अभी यह पता नहीं चला है कि इस हमले में कितने लोग हताहत हुए हैं। इस बीच एक अधिकारी ने कहा कि कुछ लोग थिएटर पर हुए हमले में बचने में कामयाब रहे।
इस बीच रूस ने बृहस्पतिवार को एक और शहर में कई नागरिक इमारतों को नष्ट कर दिया।
मारियुपोल सिटी काउंसिल ने बताया कि थिएटर पर बुधवार को हवाई हमला किया गया। सिटी काउंसिल ने एक तस्वीर जारी की है जिसमें दिख रहा है कि इमारत का एक हिस्सा तबाह हो गया है। इमारत के तहखाने में सैंकड़ों लोगों ने शरण ले रखी थी।
उपग्रह से तस्वीर लेने वाली मैक्सार कंपनी ने कह कि सोमवार को आयी तस्वीरों में दिखायी दिया कि इमारत के सामने और पीछे रूसी
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal