Saturday , December 28 2024

मप्र में 12-14 वर्ष के बच्चों के लिए कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान 23 मार्च से….

मप्र में 12-14 वर्ष के बच्चों के लिए कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान 23 मार्च से….

भोपाल, 19 मार्च । मध्य प्रदेश में 12 से 14 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए कोरोना वायरस संक्रमण रोधी टीकाकरण अभियान 23 मार्च से शुरु होगा जिसके लिए कोर्बेवैक्स टीके की 30 लाख खुराकें प्राप्त हो चुकी हैं। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने शनिवार को कहा कि 12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों के लिए राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान 16 मार्च को शुरु हुआ था, कर्मचारियों को आवश्यक प्रशिक्षण दिए जाने के बाद मध्य प्रदेश में अभियान शुरु होगा।

मध्य प्रदेश के टीकाकरण निदेशक डॉ संतोष शुक्ला ने बताया, ‘‘हमे बायोलॉजिकल ई के इंट्रामस्क्युलर टीके कोर्बेवैक्स की 30 लाख खुराकें भेजी गयी हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘कर्मचारियों का प्रशिक्षण 17 मार्च को समाप्त हुआ और हम टीकाकरण अभियान शुरु करने के लिए तैयार हैं। हम गुणवत्ता में विश्वास करते हैं और इसलिए हम टीकाकरण में अव्वल हैं।’’ डॉ शुक्ला ने कहा कि 2008-2009 में जन्में बच्चों को टीकाकरण अभियान में शामिल किया जाएगा। इसके अलावा 22 मार्च 2010 को जन्म लेने वाले बच्चे भी 12 साल पूरे होने पर 23 मार्च को खुराक लेने के पात्र होगें।

मध्य प्रदेश के टीकाकरण निदेशक ने यह भी कहा कि राज्य में अब तक कोविड-19 रोधी टीकों की 11.43 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं। अभियान की तैयारियों पर उन्होंने कहा कि टीकाकरण केंद्रों पर ओआरएस के पैकेट और पानी रखा जाएगा और गर्मी के मौसम को देखते हुए जरुरत पड़ने पर बच्चों को यह दिया जाएगा। डॉ शुक्ला ने कहा कि 12 से 14 वर्ष के बच्चों के माता-पिता उन्हें टीकाकरण केंद्रों पर भेजने से पहले नाश्ता कराएं। मप्र में कोविड-19 के मामलों में गिरावट को देखते हुए डॉ शुक्ला ने सतर्कता कम करने के प्रति आगाह किया और चीन में संक्रमण में हाल ही में वृद्धि का हवाला दिया। उन्होंने कहा, ‘‘ नए स्वरूप को अन्य देशों तक पहुंचने में समय नहीं लगता है।’’

सियासी मियार की रिपोर्ट