नवसंवत्सर स्वागत: नगर परिक्रमा के लिये निकले अश्व…
जयपुर, 28 मार्च । नवसंवत्सर 2079 प्रारम्भ का प्रचार करने के लिये चार श्वेत अश्वों (घोडे) को ऐतिहासिक मोती डूंगरी स्थित गणेश मंदिर से जयपुर के प्रमुख संत महंत, प्रबुद्ध व्यक्तियों एवं विद्वान पंडितों ने विधिवत पूजा अर्चना कर रवाना किया। यह अनूठा कार्यक्रम नव संवत्सर के प्रति जागरुकता लाने और नवसंवत्सर 2079 का प्रचार प्रसार करने के लिये किया गया। जिसमें श्वेत अश्वों के दोनों तरफ नव संवत्सर की शुभकामनाएं के बैनर लगे हुये है आगे ढोल बज रहे है। घोडे के ऊपर छतरी और नाचते गाते हुये कार्यकर्ता साथ चल रहे हैं।
संस्कृति युवा संस्था एवं नव संवत्सर उत्सव समारोह समिति की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में संस्कृति युवा संस्था के अध्यक्ष पंडित सुरेश मिश्रा सपत्नीक नीलम मिश्रा और संयोजक पं. देवीशंकर शर्मा ने विधि विधान से विद्वान पंडितों के साथ वैदिक रीति के साथ अश्वों की पूजा अर्चना करवाई। इसके पूर्व मोती डूंगरी गणेश मंदिर के महंत कैलाश शर्मा ने गणेश जी की पूजा अर्चना की और संत महंतों का स्वागत किया और उपस्थित लोगों को आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर महामंडलेश्वर बालमुकुंद आचार्य, महामंडलेश्वर पुरुषोत्तम भारती, घाट के बालाजी के महंत सुरेश कुमार मिश्रा, लाडली जी मंदिर के महंत संजय गोस्वामी चारों अश्वों की लगाम पकड़कर गणेश मंदिर के चौराहे तक लाये उसके पश्चात पूर्व, पष्चिम, उत्तर, दक्षिण दिशा में रवाना किया गया।
यह अश्व जयपुर शहर के प्रमुख मंदिरों में ईशान में खोले के हनुमानजी मंदिर, पूर्व में गलता, आग्नेय में गोनेर मंदिर, दक्षिण में सांगा बाबा, नैऋत्य में स्वामी नारायण मंदिर, पश्चिम में हाथोज हनुमान जी, वायव्य में कदम्ब डूंगरी व उत्तर में आमेर में काले हनुमान मंदिर जी के लिये छोडे गये और नव संवत्सर का पांच दिन तक अनूठे तरीके से प्रचार-प्रसार करेंगे। नव संवत्सर की जानकारी युवाओं को देने के लिये कार्यक्रर्ता पम्फलेट बांटते हुए चल रहे हैं। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सर्व ब्राह्मण महासभा जयपुर संभाग अध्यक्ष सुरेन्द्र शर्मा, पूर्व पार्षद मुकेश शर्मा, विक्रम स्वामी, महिला प्रकोष्ठ पूजा पाठक, प्रताप नगर ब्लॉक अध्यक्ष अमरचंद कटारा, उमाशंकर शर्मा, महेन्द्र गौड़, विष्णु दत्त शर्मा, सतवीर भारद्वाज, प्रमोद शर्मा, आशीष प्रधान सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे और अश्वों के आगे ढोल नगाड़े पर नाचते गाते आगे चल रहे थे और सनातन धर्म की जय हो, नवसंवत्सर का स्वागत है के नारे लगा रहे थे।
सियासी मियार की रिपोर्ट