कश्मीर घाटी में कई स्थानों पर एनआईए के छापे..
श्रीनगर, 07 अप्रैल । राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) गुरुवार को एक बार फिर कश्मीर घाटी में कई स्थानों पर छापेमारी कर रही है। अभी यह पता नहीं चल सका है कि ये छापेमारी किस मामले में की जा रही है। इस छापेमारी में एनआईए की कई टीमें शामिल हैं।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार एनआईए के अधिकारी पुलिस और सीआरपीएफ की मदद से कश्मीर की राजधानी श्रीनगर, बडगाम और अन्य इलाकों में आतंकवादी गतिविधियों से जुड़े एक मामले में छापेमारी कर रहे हैं। श्रीनगर में एनआईए की टीम ने श्रीनगर पुलिस के साथ जलदगर निवासी फिरोज अहमद अहंगेर के आवास पर छापा मारा। उसके पिता अरसलान अहंगेर को दिसंबर में एनआईए ने पकड़ा था।
जांच एजेंसी की एक अन्य टीम ने श्रीनगर के बाहरी इलाके के मुस्तफाबाद जैनकोट इलाके के निवासी अब्दुल समद डार पुत्र अजाज अहमद डार के घर पर छापेमारी की। इसी तरह एनआईए की टीम ने पुलिस के साथ मिलकर पेशे से सेल्समैन बोनापोरा नौगाम निवासी समीर अहमद गनी पुत्र मोहम्मद याकूब के घर और चनापोरा स्थित अलनूर कॉलोनी निवासी सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी मोहम्मद मकबूल भट पुत्र गुलाम मोहम्मद भट के घर पर छापेमारी की।
इसी तरह बैंक कॉलोनी बागी मेहताब इलाके में एनआईए ने शावाल कारोबार से जुड़े जहीर बशीर भट पुत्र बशीर अहमद भट के घर की तलाशी ली है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी अभी भी अरिपथन बडगाम, तुलबाग पंपोर और अन्य स्थानों पर छापेमारी कर रही है।
सियासी मीयार की रिपोर्ट