मलेशिया में कोरोना के 8,112 नये मामले, 12 की मौत….
कुआलालंपुर, 11 अप्रैल। मलेशिया में कोरोना वायरस (कोविड-19) के 8,112 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद यहां इस महामारी से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,325,818 हो गई हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी हैं।
मंत्रालय की वेबसाइट पर दर्ज किए गए ताजा आंकड़ के अनुसार नए मामलों में से 25 विदेशों से आए हुए लोगों के है जबकि 8,087 स्थानीय संक्रमण के हैं।
उन्होंने बताया कि इस दौरान 12 मरीजों की मौत होने से देश में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 35,292 हो गई हैं। मंत्रालय ने बताया कि देश में इस दौरान 15,765 कोविड मरीज ठीक हुए है। इसके साथ ही देश में कोविड मुक्त होने वालों संख्या बढ़कर 4,144,728 हो गई है। देश में इस समय कोरोना के 145,789 सक्रिय मामले हैं।
सियासी मियार की रिपोर्ट