Sunday , November 17 2024

गेल ने गैस एवं अन्य क्षेत्र के स्टार्टअप से निवेश प्रस्ताव आमंत्रित किए..

गेल ने गैस एवं अन्य क्षेत्र के स्टार्टअप से निवेश प्रस्ताव आमंत्रित किए..

नई दिल्ली, 06 जुलाई । गेल (इंडिया) लिमिटेड ने बुधवार को कहा कि वह गैस तथा अन्य संबंधित क्षेत्रों में काम करने वाले स्टार्टअप में निवेश करेगी और इसके लिए स्टार्टअप से निवेश प्रस्ताव आमंत्रित किए जा रहे हैं।

यह निवेश गेल की स्टार्टअप पहल ‘पंख’ के जरिए किए जाएंगे।

कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘गेल ने प्राकृतिक गैस, पेट्रोकैमिकल्स, ऊर्जा, परियोजना प्रबंधन, लॉजिस्टिक्स, बिजली चालित वाहन, जैव खाद विपणन, नैनोमटैरियल, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, डेटा माइनिंग, पर्यावरण, स्वास्थ्य एवं सामाजिक क्षेत्रों में काम करने वाले स्टार्टअप से निवेश प्रस्ताव आमंत्रित किए हैं।’’

सियासी मियार की रिपोर्ट