Wednesday , November 13 2024

आरआईएनएल के अंतरराष्ट्रीय व्यापार प्रभाग को निर्यात उत्कृष्टता के लिए पुरस्कार..

आरआईएनएल के अंतरराष्ट्रीय व्यापार प्रभाग को निर्यात उत्कृष्टता के लिए पुरस्कार..

नई दिल्ली, 30 जुलाई। राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड (आरआईएनएल) के अंतरराष्ट्रीय व्यापार प्रभाग (आईटीडी) को भारतीय दक्षिणी क्षेत्र अभियंत्रण निर्यात संवर्धन परिषद (ईईपीसी) की ओर से वर्ष 2018-19 के लिए स्टार परफॉर्मेंस अवॉर्ड दिया गया। आरआईएनएल को यह पुरस्कार लोहे और स्टील के रोल्ड, ड्रान और फोल्डेड उत्पादों के बड़े उद्यम की श्रेणी के तहत निर्यात उत्कृष्टता के लिए मिला है। इस्पात मंत्रालय ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने पुरस्कार प्रदान किया। आरआईएनएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अतुल भट्ट ने निर्यात उत्कृष्टता के लिए पुरस्कार मिलने पर कंपनी के अंतर्राष्ट्रीय व्यापार प्रभाग की सराहना की। यह प्रतिष्ठित पुरस्कार किसी ऐसे संगठन को दिया जाता है जिसने अंतरराष्ट्रीय व्यापार में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया हो और तीन वित्तीय वर्षों में से दो में निर्यात प्रदर्शन की एक निश्चित न्यूनतम राशि सफलतापूर्वक हासिल की है। आरआईएनएल के उत्पाद अपनी उत्कृष्ट गुणवत्ता और वितरण कार्यक्रम के लिए अंतरराष्ट्रीय बाजार में अत्यधिक प्रसिद्ध हैं।

सियासी मीयर की रिपोर्ट