त्वचा में निखार के साथ ही सनबर्न, टैनिंग और झुर्रियों से भी बचाता है तरबूज..
तरबूज खाने से न सिर्फ गले में तरावट मिलती है, बल्कि इसे फेस पैक में मिलाने से त्वचा में निखार भी आता है। साथ ही यह आपको सनबर्न, टैनिंग और झुर्रियों से भी बचाता है। कैसे करें इसका सही इस्तेमाल, जानें यहां।
1. सन टैनिंग से बचे ऐसे
इस समस्या को दूर करने के लिए 1 टेबलस्पून तरबूज का रस लें और उसमें 1 टेबलस्पून खीरे का रस मिलाएं। इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं।
फायदे
त्वचा में निखार के लिए तरबूज का फेस पैक बेहद फायदेमंद है। इससे त्वचा में नमी बनी रहती है।
2. एंटी-एजिंग त्वचा
तरबूज के एक छोटे टुकड़े में एवॉकाडो का 1 टेबलस्पून गूदा मिलाएं। 30 मिनट तक सूखने दें और फिर पानी से धो लें।
फायदे
तरबूज में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो बढ़ती उम्र का असर कम करते हैं। इसमें 93 प्रतिशत पानी है, जो त्वचा को लचीला बनाता है।
बहुत ज्यादा पैसे खर्च किए बिना चाहिए कोमल और निखरी त्वचा तो बनाएं गुलाबजल को ब्यूटी रूटीन का हिस्सा
बहुत ज्यादा पैसे खर्च किए बिना चाहिए कोमल और निखरी त्वचा तो बनाएं गुलाबजल को ब्यूटी रूटीन का हिस्सा
यह भी पढ़ें
3. त्वचा हो ज्यादा रूखी
अगर आपकी त्वचा रूखी है तो तरबूज के 1 टेबलस्पून गूदे में 1 टेबलस्पून दही मिला लें। इसे चेहरे और गर्दन पर लगाएं। मिनट तक सूखने के बाद धो लें।
फायदे
तरबूज में मौजूद लैक्टिक एसिड त्वचा को गहराई से मॉयस्चराइज करता है और इसे मुलायम बनाता है।
4. दाग-धब्बों को करें दूर
तरबूज के पल्प का 1 टीस्पून लें और उसमें 1 टीस्पून शहद मिलाएं। इस पैक को 30 मिनट तक सूखने दें और फिर पानी से धो लें।
फायदे
शहद स्किन को डिटॉक्सीफाई करता है। इस पैक को लगाने से चेहरे के दाग-धब्बे दूर होते हैं और त्वचा में ग्लो नजर आने लगता है।
5. झुर्रियां मिटाएं
तरबूज में एवॉकाडो और शहद मिलाकर लगाएं फिर धो दें।
फायदे
झुर्रियां हटेंगी और आप जवां लगेंगी।
6. ब्लैकहेड्स हटाएं
ब्लैकहेड्स के प्रभावित जगह पर तरबूज को लगाएं। फिर धो दें। ब्लैकहेड्स साफ हो जाएंगे और आपको मिलेगी दमकती त्वचा।
दूसरा उपाय
तरबूज में बेसन मिलाकर चेहरे पर स्क्रबिंग करें फिर धो दें।
फायदे
त्वचा को क्लीन बनाता है। चेहरे को मुलायम और चमकदार बनाने में भी मदद करता है।
जरूरी टिप्स
1. कटे हुए तरबूज को रूम टेंपरेचर में 2 घंटे से ज्यादा न रखें, क्योंकि इसमें बैक्टीरिया लगने से यह जल्दी ही खराब हो सकता है।
2. इसमें लाइकोपीन होता है। दिल संबंधी बीमारियों को रोकने में तरबूज अच्छा है।
3. विटामिन ए और सी के कारण यह शरीर के इम्यून सिस्टम को भी दुरूस्त रखता है।
4. इसमें मौजूद सेट्रयूलाइन तत्व शरीर से वसा की परत को कम करता है।
तकनीक
व्हाट्सएप पर ऐसे सेट कर सकते हैं ऑटो-रिप्लाई मैसेज, कई काम करेगा आपकी मदद
व्हाट्सएप का इस्तेमाल दुनियाभर में किसी भी अन्य इंस्टैंट मैसेजिंग एप से ज्यादा किया जाता है। इस एप के यूजर्स की संख्या करोड़ों में है। कोविड-19 के वक्त में इस एप का इस्तेमाल काफी ज्यादा बढ़ गया है। खासकर वीडियो ऑडियो कॉलिंग फीचर के कारण इसका इस्तेमाल बड़ी संख्या में लोग कर रहे हैं।
इस एप पर कई ऐसे फीचर हैं, जिनका इस्तेमाल लोग रोजमर्रा के कामों के लिए कर रहे हैं, लेकिन कुछ खास फीचर्स के बारे में अभी भी लोगों को जानकारी नहीं है। साथ ही व्हाट्सएप (व्हाट्सएप) कुछ फीचर्स मौजूद नहीं, जिनका लोग इंतजार कर रहे हैं। जैसे- इस एप में आपको शेड्यूल मैसेज का कोई विकल्प नहीं मिलता है। मैसेज शेड्यूल करने के लिए आपको थर्ड पार्टी एप का इस्तेमाल करना होता है। आज हम आपको व्हाट्सएप (व्हाट्सएप) पर ऑटो रिप्लाई फीचर जोड़ने के बारे में बताएंगे।
हालांकि इसके लिए भी आपको थर्ड पार्टी एप का इस्तेमाल करना होगा। गूगल प्ले स्टोर पर इस प्रकार के कई एप्स मौजूद है। इनमें से एक ऑटोरेस्पोंडर फोर डब्लूए है, जिसका इस्तेमाल आप व्हाट्सएप पर ऑटो रिप्लाई के लिए कर सकते हैं। इस एप का इस्तेमाल फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम के लिए भी किया जा सकता है। आइए जानते हैं इस एप का इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है।
व्हाट्सएप पर ऐसे सेट करें ऑटो रिप्लाई
सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाकर ऑटोरेस्पोंडर फोर डब्लूए एप को डाउनलोड करना होगा। इस एप को ओपन कर प्लस के आईकन पर क्लिक करना होगा, जो बाईं और नीचे दिया है।
इसके बाद आपको एक मैसेज लिखना होगा, जो आप किसी मैसेज के रिप्लाई के रूप में भेजना चाहते हैं। यानी वह मैसेज लिखना होगा जो एप व्हाट्सएप मैसेज के रिस्पॉन्स के रूप में सेंड करेगा।
मैसेज टाइप करने के बाद आपको रिप्लाई मेसेज का विकल्प मिलेगा। इसके नाम से ही साफ है कि इस फीचर का क्या काम है। यानी आपको मैसेज सेव करना होगा, जिससे वह ऑटोमेटिक रिप्लाई हो सके।
इसके बाद आप यह सेट कर सकते हैं, मैसेज कहा रिप्लाई करेगा। इसके लिए आपक तीन विकल्प- व्यक्तिगत, ग्रुप या दोनों का चुनाव कर सकते हैं। एक बार यह सभी स्टेप पूरे हो जाएं, तो यूजर्स को टिक मार्क पर टैप करना होगा।
सियासी मियार की रिपोर्ट