श्रीलंका को संकट की समाप्ति के लिए पेरिस क्लब का समर्थन..
कोलंबो, । श्रीलंका के वित्त मंत्री शेहान सेमासिंघे ने सोमवार को कहा कि पेरिस क्लब ने श्रीलंका के ऋण संकट का समाधान जल्द से जल्द करने के प्रयासों को पूरा समर्थन देने का आश्वासन दिया है। यह जानकारी डेली मिरर ने मंत्री के हवाले से सोमवार को दी। उन्होंने कहा, “आईएमएफ/विश्व बैंक की वार्षिक बैठकों के दौरान पेरिस क्लब के सह-अध्यक्ष विलियम रूज से मुलाकात हुई। रुज ने पेरिस क्लब की ओर से श्रीलंका के ऋण संकट का जल्द समाधान करने के लिए श्रीलंका के प्रयासों को पूर्ण समर्थन देने का आश्वासन दिया।”श्रीलंका 1948 में अपनी आजादी के बाद से सबसे बुरे आर्थिक संकट का सामना कर रहा है।
सियासी मीयार की रिपोर्ट