Thursday , December 26 2024

भारतीय मूल के तमिल कामगारों को समाज से जोड़ने के लिए एक समिति का गठन करेगी सरकार: विक्रमसिंघे..

भारतीय मूल के तमिल कामगारों को समाज से जोड़ने के लिए एक समिति का गठन करेगी सरकार: विक्रमसिंघे..

कोलंबो, 31 अक्टूबर । श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने कहा कि उनकी सरकार पहाड़ी बागान क्षेत्रों में भारतीय मूल के तमिल कामगारों को बेहतर तरीके से समाज से जोड़ने पर विचार करने के लिए एक समिति का गठन करेगी।

विक्रमसिंघे ने यह बयान रविवार को कोलंबो में एक कार्यक्रम के दौरान दिया।

मध्य प्रांत (सेंट्रल प्रोविंस) में भारतीय मूल के तमिलों का प्रतिनिधित्व करने वाली एक प्रमुख राजनीतिक पार्टी ‘सीलोन वर्कर्स कांग्रेस’ (सीडब्ल्यूसी) के अनुरोध पर केंद्र शासित प्रदेश (भारत के) पुडुचेरी द्वारा दान की गई दवाओं की एक खेप को स्वीकार करने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।

राष्ट्रपति विक्रमसिंघे ने कहा, ‘‘हिल कंट्री मूल के कुछ तमिल श्रीलंकाई समाज में अच्छी तरह से घुलमिल गए हैं, लेकिन कुछ अब भी ऐसा नहीं कर पाएं हैं…. हम समाज में घुलने मिलने के वास्ते उनकी सहायता के लिए कदम उठाएंगे।’’

विक्रमसिंघे ने कहा कि सरकार यह जानने के लिए एक समिति गठित करेगी कि ‘हिल कंट्री’ मूल के तमिलों को श्रीलंकाई समाज से और अधिक कैसे जोड़ा जा सकता है।

राष्ट्रपति ने तत्कालीन भारतीय और श्रीलंकाई नेताओं के बीच सिरिमा-शास्त्री संधि का जिक्र किया, जिसके तहत भारतीय मूल के कुछ तमिलों को वापस भेजा गया था।

इस समझौते पर 30 अक्टूबर 1964 को श्रीलंका और भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्रियों सिरिमावो भंडारनायके और लाल बहादुर शास्त्री ने हस्ताक्षर किए गए थे।

विक्रमसिंघे ने कहा कि यह सीलोन वर्कर्स कांग्रेस के संस्थापक दिवंगत सौम्यमूर्ति थोंडामन थे जिन्होंने कुछ लोगों के लिए नागरिकता प्राप्त की थी, जिन्हें सिरिमा-शास्त्री संधि के साथ वापस जाना था लेकिन उन्होंने श्रीलंका में रहने का फैसला किया।

उन्होंने कहा, ‘‘सरकार पहाड़ी क्षेत्र में भारतीय मूल के लोगों के लिए मकान बनाने और उन्हें जमीन देने को भी प्रोत्साहित कर रही है क्योंकि उनके पास भी पहाड़ी देश में अन्य समूहों की तरह अपनी जमीन और रहने के लिए जगह होनी चाहिए।’’

सियासी मियार की रिपोर्ट