ग्रीक द्वीप में प्रवासी नाव के डूबने से 10 लोगों को बचाया गया, दर्जनों लापता..

एथेंस, 02 नवंबर। एविया द्वीप के केप काफिरियास के पास 68 प्रवासियों को लेकर जा रही एक नाव डूबने के बाद एक मालवाहक जहाज ने कुल 10 लोगों को बचा लिया है। हेलेनिक कोस्ट गार्ड के अनुसार यह जानकारी दी गई है।
एजियन सागर में मंगलवार तड़के से बचाव अभियान जारी है। तटरक्षक बल ने मंगलवार को कहा कि जीवित बचे लोगों में से किसी ने भी लाइफजैकेट नहीं पहना था।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, तटरक्षक के प्रवक्ता कमांडर निकोस कोक्कलस ने राज्य मीडिया को बताया कि प्रवासी मिस्र, अफगानिस्तान और ईरान के थे। उन्होंने कहा कि ब्यूफोर्ट पैमाने पर 9 तक की तेज हवाओं से बचाव अभियान में बाधा उत्पन्न हुई थी।
2015 के बाद से दस लाख से अधिक लोग अवैध रूप से ग्रीस में प्रवेश कर चुके हैं। अधिकांश ने अन्य यूरोपीय देशों की अपनी यात्रा जारी रखी है, लेकिन सैकड़ों और लोग समुद्र में डूब गए हैं।
सियासी मीयार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal