भजनलाल से जापानी कंपनियों ने की मुलाकात…

टोक्यो/जयपुर, 11 सितंबर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से जापान के राजस्थान में निवेशकों ने बुधवार को टोक्यो में मुलाकात की।
श्री शर्मा से काई ग्रुप के उपाध्यक्ष ताकेशी मिज़ुतानी, काई इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर राजेश पंड्या और कंपनी के अन्य अधिकारियों ने मुलाकात की।
काई ग्रुप अलवर के नीमराणा में जापानी औद्योगिक क्षेत्र में मौजूद जापानी निवेशकों में से एक है और कंपनी का वहां मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उनके साथ साझेदारी बढ़ाने और राजस्थान में नए निवेश अवसरों पर चर्चा की।
इसी तरह निप्पॉन स्टील ट्रेडिंग के निदेशक मंडल के सदस्य काज़ुहिरो कोशिकावा ने भी श्री शर्मा से मुलाकात की।
निप्पॉन स्टील भी अलवर के नीमराणा में जापानी औद्योगिक क्षेत्र में मौजूद जापानी निवेशकों में से एक है। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने उनके साथ साझेदारी बढ़ाने और राजस्थान में निवेश के नए अवसरों पर चर्चा की।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal