केआरएन हीट एक्सचेंजर एंड रेफ्रिजरेशन 25 सितंबर को लाएगी आईपीओ..
नई दिल्ली, । केआरएन हीट एक्सचेंजर एंड रेफ्रिजरेशन लिमिटेड 25 सितंबर को अपना आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाएगी। इसका मकसद कंपनी की विस्तार योजनाओं को आगे बढ़ाना है।
आईपीओ दस्तावेज के अनुसार, आईपीओ 27 सितंबर को बंद होगा। बड़े (एंकर) निवेशक 24 सितंबर को बोली लगा पाएंगे।
राजस्थान स्थित यह कंपनी ‘हीट वेंटिलेशन एयर कंडीशनिंग’ और ‘रेफ्रिजरेशन’ (प्रशीतन) उद्योग के लिए फिन और ट्यूब प्रकार के ‘हीट एक्सचेंजर्स’ बनाती है।
दस्तावेजों के अनुसार, आईपीओ में 1.55 करोड़ के ताजा शेयर शामिल है। इसमें कोई बिक्री पेशकश शामिल नहीं है।
कंपनी ने आईपीओ पूर्व नियोजन चक्र में 9.54 करोड़ रुपये जुटाने की पिछले महीने घोषणा की थी।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal