केरल में पशु वसा प्रसंस्करण कंपनी में विस्फोट से श्रमिक की मौत, तीन घायल..

कोच्चि, 07 अक्टूबर। केरल में कलमस्सेरी के पास एडयार में पशु वसा आधारित उत्पाद बनाने वाली एक कंपनी में हुए विस्फोट में एक श्रमिक की मौत हो गई है और तीन अन्य लोग घायल हो गए हैं। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान अजय के रूप में की गई है और घायल तीनों मजदूर ओडिशा के मूल निवासी हैं।
पुलिस ने बताया कि घायलों को कलमस्सेरी स्थित सरकारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है और बताया जा रहा है कि उनकी हालत गंभीर नहीं है।
प्रारंभिक रिपोर्ट से पता चलता है कि शनिवार रात को गैस स्टोव के ‘वाल्व’ में कोई खराबी आ जाने के कारण विस्फोट हुआ। विस्फोट के बाद अग्निशमन विभाग और पुलिस का दल घटनास्थल पर पहुंचा।
पुलिस ने बताया कि यह पता लगाने के लिए जांच की जा रही है कि आग किस वजह से लगी।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal