ग्वाटेमाला में कार दुर्घटना में छह लोगों की मौत…

ग्वाटेमाला सिटी, 15 अक्टूबर दक्षिणी ग्वाटेमाला में एक कार दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो गई। स्थानीय अग्निशमन विभाग ने बताया कि मरने वालों में नाबालिग भी शामिल हैं।
अग्निशमन विभाग के अधिकारी विक्टर गोमेज ने सोशल मीडिया के माध्यम से बताया कि यह दुर्घटना रविवार सुबह हुई। एक पिकअप ट्रक प्यूर्टो क्वेटजल हाईवे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उसमें आग लग गई। दुर्घटना में ट्रक में सवार छह लोगों की मौत हो गई।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने विभाग के अधिकारी हवाले से बताया कि अग्निशमनकर्मियों ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया। एम्बुलेंस दल को छह लोग मृत मिले।
स्थानीय मीडिया के अनुसार, हाईवे पर पिकअप ट्रक पलट कर जंगली क्षेत्र में जा गिरा और उसमें आग लग गई। अधिकारी दुर्घटना के कारणों की जांच कर रहे हैं।
बता दें कि पिछले साल ग्वाटेमाला के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पश्चिमी शहर क्वेटजाल्टेंगो में एक कॉन्सर्ट के दौरान भगदड़ मच गई थी। इस हादसे में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई थी और 20 लोग घायल हुए थे।
इसके अलावा बता दें कि ग्वाटेमाला में बीते साल ही मानसून के दौरान भारी बारिश से संबंधित घटनाओं में 32 लोगों की मौत की खबर सामने आई थी।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal